ENTERTAINMENT

बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में नाकाम ‘सन ऑफ सरदार 2’

अजय देवगन  - फाइल फोटो

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से भले ही निर्माताओं ने बड़ी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन दर्शकों ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है। हर बीतते दिन के साथ इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब सातवें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कमजोर प्रदर्शन साबित हुए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस फिल्म का निर्देशन पंजाबी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जो ‘हरजीता’ और ‘काली जोट्टा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी बनाई गई है, जो फिल्म में राबिया का किरदार निभा रही हैं। अजय के साथ यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन साझेदारी है और दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री पसंद आ रही है। फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। अजय ने इस फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

__________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top