Bihar

कदवा में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान बेटे की मौत

कटिहार, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । कदवा थाना क्षेत्र के ग्राम कचौरी में बीती देर रात्रि एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक घर में चौकी पर सोए हुए पिता राम कल्याण मंडल (45) और उनके बेटे सुनील कुमार मंडल (12) को आग लगा दी गई। दोनों को गंभीर हालत में भागलपुर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई। राम कल्याण मंडल का इलाज अभी भी जारी है। इस घटना के बाद कदवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना को लेकर परिजन ने बताया कि राम कल्याण मंडल और उनके बेटे सुनील कुमार मंडल घर की चौकी पर सोए हुए थे, तभी किसी ने उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top