Uttar Pradesh

विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी में किसानों को दी गई अनुदान की जानकारी

गोष्ठी में जानकारी लेते किसान (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में यूपी मिलेट्स पुनरोद्धार एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कृषकों को उत्तम कृषि की विधि से जुड़ने और अनुदान का लाभ पाने की अपील की।

वाराणसी में काशी विद्यापीठ ब्लॉक में ग्राम पंचायत करौता के राम लीला मैदान पटेल तालाब में आयोजित गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य की मौजूदगी में कृषि अधिकारियों ने किसानों से कहा कि मक्का खरीफ में बोई गई फसलों में लगने वाले कीट से बचाव आवश्यक है, इसके लिए कीट नियंत्रण और खरपतवार से संबंधित दवाओं की जानकारी होनी आवश्यक है। किसान भाइयों को गोष्ठी के माध्यम से जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। हमें आपको बताना है कि सभी दवाएं लगभग 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि रक्षा इकाई से किसान भाई प्राप्त कर सकते है। मृदा जांच कैसे करवाएं, मृदा नमूना लेने की विधि भी कृषि रक्षा इकाई में बताई जा रही है। किसान भाइयों को गोष्ठी के बाद इकाई तक पहुंचना है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top