CRIME

भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद, एक गिरफ्तार

भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपित

सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में गलगलिया भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। इस मामले में एक आरोपित मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार गया है। एसएसबी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। एसएसबी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार और एसएसबी 41वीं बटालियन ने भातगांव बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के जवानों ने गलगलिया के वार्ड नं छह स्थित दरभंगिया टोला गांव में स्थित शमशाद के आवास पर अभियान चलाया।आवास की तलाशी के दौरान अंदर संदिग्ध ब्राऊन शुगर जैसा चिपचिपा पॉलीथिन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 144 ग्राम था। इसके साथ ही नकदी छह लाख 12 हजार रुपए नगद बरामद की गई। जिसके बाद मौके से नशे का कारोबारी मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक महिला रोजी बेगम फरार हो गई। अभियान के दौरान अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसएसबी के आला अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top