रायपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित बस्तर व सरगुजा संभाग में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने चार दिन बाद बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं रायपुर में गुरुवार देर शाम हुई घंटेभर की बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में बिजली गिरने और मध्यम बारिश की गतिविधि जारी है।
इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, चंडीगढ़ और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर हिमालय की तराई के पास से होते हुए उत्तर पूर्व अरुणाचल तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश के मध्य भाग में 3.1 सेमी सेमी किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
इनके प्रभाव से प्रदेश में 8 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो के लिए इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर. इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा और वर्षा की संभावना जताई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
