CRIME

भारी वस्तु से प्रहार कर पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपित हिरासत में

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार देर रात एक युवक ने पत्नी के सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है और घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है।

एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी योगेश का अपनी पत्नी अर्चना के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच तकरार काफी बढ़ गई। आरोप है कि पति योगेश ने किसी भारी वस्तु से पत्नी अर्चना के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस के साथ सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने आरोपी पति योगेश को हिरासत में लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।——-

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top