Assam

जोराबाट में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ले जायी जा रही विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

जोराबाट में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ले जायी जा रही आविदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जोराबाट में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से आपूर्ति की गई विदेशी शराब को जब्त किया है। बशिष्ठ थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जोराबाट में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित तलाशी में तस्करी की जा रही विदेशी शराब पकड़ी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गुवाहाटी से मिजोरम की राजधानी आइजोल के लिए एक ट्रक (एएस-28एसी-0161) के जरिए विभिन्न ब्रांडों के 75 कार्टून विदेशी शराब की आपूर्ति की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि 1109 सीरिज के एक ट्रक के जरिए सर्फ और पंपार्च के कार्टून के बीच बेहद चालाकी के साथ विदेशी शराब की तस्करी का प्रयास किया गया था। मेघालय में तैयार की गई इस विदेशी शराब की बाजार मूल्य लाखों रुपये होने की जानकारी मिली है।

घटना के साथ जुड़े वाहन के चालक कछार जिलांतर्गत धलोई निवासी मुस्ताक अहमद लस्कर (26) और खलासी पारबुल हुसैन लस्कर (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top