Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में थमा बारिश का दौर, बढ़ने लगी गर्मी, दिन का तापमान 34 डिग्री के पार

प्रतीकात्‍मक फोटो

– प्रदेश में मानूसनी सीजन में अब तक 28.7 इंच गिरा पानी

भोपाल, 8 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बारिश की गतिविधियां थम गई हैं। राजधानी भोपाल समेत अधिकांश जिलों में तेज पानी नहीं गिरा। इससे गर्मी का असर बढ़ गया है। गुरुवार को 10 से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही दौर शुक्रवार को भी बना रहेगा। कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। प्रदेश में अब तक प्रदेश में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि गुरुवार तक देश में एक ट्रफ की एक्टिविटी रही, जो मध्य प्रदेश से काफी दूर है। इस वजह से बारिश का दौर नहीं है। अगले 4 दिन तक तेज बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी या रिमझिम बारिश जरूर हो सकती है। बारिश के मामले में इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। इंदौर संभाग के आठ में से पांच जिले ऐसे हैं, जहां 13 इंच से कम पानी गिरा है। सिर्फ अलीराजपुर और झाबुआ में ही 20 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। दूसरी ओर, ग्वालियर में सबसे ज्यादा 35 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कुल बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। जबलपुर और भोपाल की तस्वीर भी बेहतर है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। बता दें कि जुलाई में प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने थे। खासकर पूर्वी हिस्से यानी- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में मानसून जमकर मेहरबान रहा। आखिरी दिनों में रायसेन में बेतवा ने विकराल रूप लिया। खेत-मंदिर और पुल डूब गए। वहीं, डैम ओवरफ्लो हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top