
– उप मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता की अपील की
भोपाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि तिरंगा हमारे गौरव, राष्ट्र की अस्मिता और एकता का प्रतीक है। यह हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति, समर्पण और आत्मगौरव की भावना का संचार करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराएं और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि तिरंगा केवल ध्वज नहीं, बल्कि यह मां भारती के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प है। इस अभियान को जनआंदोलन बनाने में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें। यह न केवल राष्ट्रप्रेम की अभिव्यक्ति है, बल्कि राष्ट्रीय एकजुटता और हमारी सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, दूसरों को भी प्रेरित करें और इस महाअभियान को सफल बनाएं।
(Udaipur Kiran) तोमर
