
हरिद्वार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतंजलि योगपीठ के सामने गुरुवार देर शाम अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। इस दौरान सड़क के बीच पांच फिट गहरा और 12 फिट चौड़ा बड़ा गड्ढा बन गया। सड़क पर आवाजाही करने के दौरान किसी वाहन के साथ हादसा नहीं हुआ।
चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस और एनएचएआई की टीम ने गड्ढे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। हाईवे की एक लेन का बड़ा हिस्सा धसने के बाद हाईवे पर दिल्ली जाने वाले वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि फिलहाल एक तरफ का मार्ग बंद कर वाहनों को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
