Uttar Pradesh

रक्षाबंधन पर महिलाओं और सहयात्रियों को तीन दिन मिलेगी निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा

लखनऊ,07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक विशेष सौगात की घोषणा की है। नगर विकास विभाग के अंतर्गत नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा संचालित सिटी बसों में महिलाओं और उनके साथ यात्रा करने वाले एक सहयात्री के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा 8 अगस्त 2025 की सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त 2025 की रात 12:00 बजे तक लागू रहेगी। यह जानकारी नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने दी।

उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में यह सुविधा केवल रक्षाबंधन के दिन महिलाओं तक सीमित थी, लेकिन इस वर्ष इसे तीन दिनों तक विस्तारित किया गया है। साथ ही, इस बार पहली बार महिलाओं के साथ यात्रा करने वाले एक सहयात्री को भी निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी संबंधित बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अवधि के दौरान निर्बाध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यह सुविधा प्रदेश के विभिन्न शहरों में संचालित सिटी बसों पर लागू होगी, जिससे महिलाओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top