
–17 अगस्त को मुरादाबाद महानगर में निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा
मुरादाबाद, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद की बैठक गुलाब बाड़ी स्थित विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्व चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि आगामी 10 अगस्त से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय बजरंग दल सम्पूर्ण देश में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम करने जा रहा है।
रोहन सक्सेना ने आगे बताया कि इसी श्रृंखला में अपने मुरादाबाद में भी अखंड भारत संकल्प दिवस के 100 कार्यक्रम प्रखंड, खंड, वार्डो तक में करने है। 17 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम मुरादाबाद महानगर में किया जाएगा। तिरंगा यात्रा महाराजा हरिशचंद्र डिग्री कॉलेज लाजपत नगर से प्रारम्भ होकर कटघर थाना, इंपीरियल तिराहा, बुद्धबाजार, जीएमडी रोड, ताड़ी खाना चौराहा, कोर्ट रोड, गुरहट्टी चौराहा, जेल रोड, पीली कोठी चौराहा, आवास नंदन स्वीट्स शनि मंदिर पर समापन होगा। इस वर्ष यह राष्ट्रीय बजरंग दल का तीसरा तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम होगा।
संगठन विस्तार के लिए शिव कंसल को राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद का महानगर उपाध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक में गौरव सैनी, सुरेश गुप्ता, जय शर्मा, रोहित भटनागर, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, गंगा राणा, सुनील, भानु प्रताप, सुशांत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
