RAJASTHAN

महापौर ने की योग चैपियंस के साथ मुलाकात

महापाैर

जयपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को निगम मुख्यालय पर योग चैपियंस से मुलाकात की। एमपीएस स्कूल के इन योग चैपियंस ने हाल ही में सूरत में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई वेस्ट जोन योग प्रतियोगिता 2025-26 में चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। महापौर ने योग चैपियंस उत्साहवर्धन कर सभी से स्वच्छता संबंधी प्रश्न भी पूछे, जिसका सभी बच्चों ने सही जबाव दिया। बच्चों ने महापौर को बताया कि उनके घर में होम कम्पोस्टिंग की जाती है तथा गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग डस्टबिन रखा जाता है। महापौर ने सभी बच्चों को ”हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता” अभियान से जुडऩे की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top