HEADLINES

उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने मंगोलदोई-मजिकुची सड़क परियोजना को दी मंजूरी, 45.31 करोड़ की स्वीकृति

नई दिल्ली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय ने असम के दरांग जिले में मंगोलदोई से मजिकुची तक की सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है। परियोजना को मंजूरी पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजना के तहत दी गई है। इसकी कुल लागत 45.31 करोड़ रुपये है। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

इसमें बताया गया है कि परियोजना के तहत कुल 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसे बुधवार को मंजूरी दी गई।

यह सड़क मंगोलदोई के दरांग जिला मुख्यालय और उदलगुड़ी जिला के उप-खंड मुख्यालय भेरगांव से सीधे जोड़ेगी। सड़क मार्ग से मंगलदोई और भेरगांव के बीच की दूरी 7.2 किलोमीटर घटेगी, जिससे यात्रा समय और लागत में भी कमी आएगी। यह सड़क देओमोर्नोंई कॉलेज सहित 7 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच को बेहतर बनाएगी। सड़क निर्माण से पथुरिघाट कृषक शहीद स्मारक, खोतोरा सत्र, ऐतिहासिक लखीमपुर पुखुरी और रामगांव पुखुरी जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों तक पहुंच सुगम होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top