RAJASTHAN

एक सप्ताह सुस्त रहेगा मानसून, चलता रहेगा छिटपुट बारिश का दौर, चढऩे लगा पारा

बीसलपुर

जयपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून सुस्त पड़ गया है। इससे प्रदेश के शहरों के पारे में बढ़ोतरी होने लगी है। गुरुवार को शहरों के पारे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सुस्त रहेगा। गुरुवार को डीग के र्राहे में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलाव प्रदेश के अधिकांश हिस्से सूखे रहे। सीमावर्ती जिलों में दिन के दौरान धूलभरी हवाएं चल रही हैं और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। दिन में तेज धूप निकल रही है, इससे वातावरण में उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश तो वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी बने रहने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पश्चिमी भागों में 10 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 9-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। 15 से 21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है।

बीसलपुर बांध लगातार घट रही पानी की आवक, जल्द बंद होगा गेट

बारिश का दौर थमने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार कम हो रही है। ऐसे में जल्द ही बीसलपुर बांध के गेट को बंद किया जा सकता है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का एक गेट 0.25 मीटर (गेट-9) खोलकर 1,503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 2.90 मीटर पर बह रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top