

सोनीपत, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना में दिवंगत जैन संत गच्छाधिपति सेठ प्रकाश चंद महाराज
के अंतिम दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। संत का जीवन विचार, तप और सर्वधर्म
सद्भाव का प्रतीक रहा, जिसे लंबे समय तक स्मरण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने संत को श्रद्धा-सुमन अर्पित
किए।
अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका जीवन राष्ट्र व समाज को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने
का संदेश देता रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को संत के साथ भविष्य की योजनाओं
पर चर्चा हुई थी, जिनमें समाज को एकजुट करने की प्रेरणा थी। मंत्री ने कहा कि वे एक
अलौकिक दिव्य पुंज की भांति सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उनके दिखाए मार्ग पर हम सभी
को मिलकर चलना है। तपोधनी पब्लिक स्कूल परिसर में अंतिम दर्शन के उपरांत नगर परिक्रमा
निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी संत को श्रद्धांजलि
दी और शोभायात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि समाज ने गुरुदेव के देवलोकगमन से एक
अलौकिक आध्यात्मिक प्रकाश खो दिया है। उनका सादा जीवन, प्रेम, अहिंसा और सद्भाव की
विचारधारा समाज के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी। बड़ौली ने गन्नौर में स्व. नफे
सिंह वशिष्ठ की सत्रहवीं रस्म पगड़ी पर भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से भेंट
कर सांत्वना दी। संत की विदाई ने समाज को शोकग्रस्त किया, लेकिन उनके विचार मार्गदर्शक
बने रहेंगे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
