Uttar Pradesh

नगरीय निकाय के अपर निदेशक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई की ली जानकारी

नगरीय निकाय के अपर निदेशक की समीक्षा बैठक

—त्वरित सफाई के निर्देश,बाढ़ग्रस्त नगवॉ क्षेत्र का किया निरीक्षण

वाराणसी,07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरूवार को नगरीय निकाय के अपर निदेशक डॉ असलम अंसारी ने बाढ़ ग्रस्त नगवां का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली। इलाके में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद अपर निदेशक ने नगर निगम के सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।

अपर निदेशक ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बाढ़ का पानी कम हो रहा है, पानी कम होते ही संक्रामक रोगों के फैलने का अंदेशा रहता है, ऐसी स्थिति में जैसे ही बाढ़ का पानी जिन क्षेत्रों में कम हो, तत्काल वहॉ पर बार-बार सफाई कराते हुये चूने, ब्लीचिंग पाउडर तथा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाय। जिससे संक्रामक बीमारी के फैलने की सम्भावना समाप्त हो जाय। अपर निदेशक ने राहत सामग्री वितरण,शिविर में स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था को लेकर दिशा—निर्देश दिया। बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस0के0 चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन, गजेन्द्र सिंह, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य अफसर भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top