Bihar

ब्रेस्टफीडिंग अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सुन्दरवती महिला महाविद्यालय में गुरुवार को इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के बैनर तले ब्रेस्टफीडिंग अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के महत्व और स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने सभी अतिथियों का फूलों का गमला और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा ने भी भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मां का दूध न केवल शिशु के लिए पोषण का सर्वोत्तम स्रोत है, बल्कि यह मां को भी कई गंभीर बीमारियों से बचाता है।

डॉ. अजय सिंह ने कहा कि शिशु के जीवन की शुरुआत में मां का दूध अमृत के समान होता है। इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और उसका शारीरिक एवं मानसिक विकास भी बेहतर होता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top