
भागलपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप गुरुवार को डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक भावेश तांती के पुत्र साजन कुमार (13) है।
मृतक अपने ननिहाल सबौर आया था। मृतक अमाडंडा थाना क्षेत्र के रहने वाला है। नानी के घर में पूजा पाठ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसी बीच मृतक गांव के कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहियार चला गया। जहां पर बाढ़ के पानी में वह डूब गया। पानी का तेज बहाव होने के कारण उसकी मौत हो गई। लोगों ने जब तक उसको पानी से निकला तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पोने घंटे के बाद शव को बरामद किया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा है। जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
मृतक दो भाई और एक बहन है पिता मजदूरी कर घर का भरण पोषण करते है जबिक मां का घटना के बाद से रो-रोकर बुराहाल है। सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
