
जयपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज प्रशासन किशनपोल जोन में गुरुवार को 10 अवैध निर्माणों को अस्थाई रूप से 180 दिन के लिए सीज कर दिया है।
किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि दस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी अवैध निर्माणों को रुकवाने के लिए भवन मालिकों को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन लगातार निर्माण कार्य जारी रखने के कारण जोन की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया और काम को बंद करा सीजर की कार्रवाई की। इस दौरान सतर्कता शाखा का दस्ता भी मौजूद रहा। यह कार्रवाई पुरानी बस्ती, सीकर हाउस, चांदपोल बाजार इलाके में की गई है। उन्होंने बताया कि जोन इलाके में अवैध निर्माणों पर लगातार निगरानी की जा रही है। निगम प्रशासन आगे भी सख्त कार्रवाई करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
