HEADLINES

( संशोधित) व्लादीमिर पुतिन भारत यात्रा पर अगस्त में नहीं आएंगे

(शीर्षक में संशोधन के साथ पुन: जारी)

नई दिल्ली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकार ने आज स्पष्ट किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की भारत यात्रा का कार्यक्रम अगस्त में नहीं है।

मास्को में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ हुई बैठक के बाद आयी रिपोर्टों में कहा गया था कि श्री पुतिन की भारत यात्रा की तारीख तय हो गयीं हैं और वे अगस्त के आखिर में भारत आएंगे।

सूत्रों ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों पर काम चल रहा है। श्री डोभाल ने अपनी बैठकों में कोई निश्चित तारीख या समय नहीं बताया है। अगस्त के आखिर का जो समय बताया जा रहा है, वह गलत है।

उल्लेखनीय है कि श्री डोभाल और श्री सर्गेई शोइगु के बीच गुरुवार को हुई बैठक में रूसी शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने भारत-रूस के ‘मजबूत और समय की कसौटी पर खरे उतरे दोस्ताना संबंधों’ की सराहना की। बैठक का उद्देश्य ऊर्जा और रक्षा साझीदारी को मज़बूत करना और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी भारत यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। शोइगु से बात करते हुए श्री डोभाल ने कहा कि भारत सरकार रूसी राष्ट्रपति की आगामी यात्रा को लेकर ‘उत्साहित और प्रसन्न’ है। इसके आधार पर ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई थी कि अगस्त में पुतिन भारत आ सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top