
जोधपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । फलोदी शहर के भीतरी क्षेत्र में राह चलती एक युवती पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में युवती के हाथ और पैर झुलस गए थे।
फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि गत पांच अगस्त को युवती पर तेजाब फेंकने की घटना में वांछित आरोपित को शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर थाना प्रभारी नैनाराम मय टीम द्वारा वांछित आरोपित कुम्हारों का बास निवासी हसन पुत्र मोहम्मद हुसैन न्यारिया को गिरफ्तार किया गया है।
पीडि़ता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी पांच अगस्त को दोपहर करीब एक बजे खरीदारी के लिए घर से निकली थी। रास्ते में से गुजरते समय खादी भवन क्षेत्र में हसन पुत्र हुसैन ने अपनी बहन की मौजूदगी में घर की ऊपरी मंजिल की खिडक़ी से तेजाब फेंक दिया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार किया गया। आरोपियों के एसिड अटैक में पुत्री के हाथ और पैर झुलस गए, गनीमत रही कि एसिड सिर और आंख में नहीं गया, नहीं तो बड़ी दिक्कत हो सकती थी। घायलावस्था में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और फिर यहां से घटनास्थल पहुंच कर मौके पर तेजाब की फूटी हुई बोतल और बिखरे हुए एसिड के सबूत संग्रहित किए और लोगों से घटना की जानकारी ली। घटना के दौरान हसन मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपित को डिटेन कर दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
