ENTERTAINMENT

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ट्रेलर रिलीज

सलमान खान - फाइल फोटो

सलमान खान का चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से ही दर्शकों की पसंद रहा है। अब इसके 19वें सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस बार ट्रेलर में ‘बिग बॉस’ का घर संसद की तर्ज पर नजर आ रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स पार्लियामेंट की तरह बैठे दिख रहे हैं और सलमान खान नेता की पोशाक में नजर आ रहे हैं। इस बार शो में राजनीति का जोरदार तड़का लगने वाला है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

सलमान खान ट्रेलर में कहते नजर आते हैं, ऐसा पहली बार हो रहा है इन 18-19 सालों में। इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में ड्रामा नहीं, बल्कि डेमोक्रेसी होगी। हर छोटा-बड़ा फैसला अब घरवालों के हाथ में होगा। घरवालों, वही करो जो तुम्हारा दिल कहे। क्योंकि इस बार बिग बॉस के घर में बनेगी घरवालों की सरकार। सलमान का यह नया अंदाज और शो की अनोखी थीम दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दर्शकों को अब इस नई राजनीतिक थीम वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार है। शो 24 अगस्त से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।__________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top