धर्मशाला, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मई-जून 2025 में आयोजित बहुतकनीकी एवं फार्मेसी परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए नकल के मामलों के निपटारे के लिए बोर्ड द्वारा 13 अगस्त 2025 को यूएमसी समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे बोर्ड कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
बोर्ड के सचिव ने बताया कि इस संदर्भ में सभी संबंधित छात्रों को उनके शैक्षणिक संस्थानों तथा व्यक्तिगत पत्राचार पते पर जानकारी भेज दी गई है। हालांकि यदि किसी छात्र को यह सूचना किसी कारणवश प्राप्त नहीं हुई है, तो वह भी निर्धारित तिथि को बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होता है, तो समिति उसकी अनुपस्थिति में ही एकतरफा निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर उपस्थित होकर अपने पक्ष को समिति के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का अवसर मिल सके।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
