
देहरादून, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती धराली दैवीय आपदा में घायल 14 राजपूताना राइफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल आदर्श टी और राइफलमैन केशव सहवाग से भेंट की और उनका हालचाल जाना।
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने अस्पताल के चिकित्सकों से घायल जवानों के उपचार की जानकारी ली और उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राम सिंह थापा, सेना अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह सहित सेना अस्पताल के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
