
पौड़ी गढ़वाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका परिषद पौड़ी में नए बोर्ड गठन के बाद बैठक में पारित प्रस्ताव व वार्ड सदस्यों के द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा 3.62 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति दी गई।
पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि पालिका क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को निस्तारित करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कूड़े की समस्या, गोवंश की समस्या, गोवंश को मृत्यु पश्चात निस्तारण की समस्या, बंदरों -कुत्तों की समस्या, शहर में निर्माण सामग्री को निस्तारण करने के लिए चयन का प्रयास, पानी के अत्यधिक बिलों के लिए भवन कर रि -एसेसमेंट किया जाना, पालिका की संपत्तियों का उचित उपयोग, शहर के अंदर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर विभागों द्वारा त्वरित करवाई, इन मार्गों के टूटे पुश्तों पर इन विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही न करना जैसे ज्वलंत मुद्दों पर रहेगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि पालिका के तकनीकी अनुभाग द्वारा आपदा से प्रभाविक 27 कार्यों का निरीक्षण कर इस्टीमेट बनाए है जोकि 1.40 करोड़ के है, इन पर भी जल्दी ही निर्णय लेकर कार्य कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
