Haryana

सडक़ हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

रोहतक, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला के पास हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई गई और उसके हाथ पर मनोज कुमार सोलन देवी और सपना भी सुरमा से गुदा हुआ है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह गांव ईस्माइलाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के हाथ पर सुरमे से तीन नाम गुदे हुए थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास पता किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top