
जालौन, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा गांव में गुरुवार को एक कच्ची दीवार के अचानक ढहने से 64 वर्षीय देवरती देवी (पति मिठाई लाल) मलबे में दब गईं। घटनास्थल से निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि प्रशासन ने घटना की जांच के लिए लेखपाल को नियुक्त किया है।
मृतका देवरती देवी सुबह घर के पास बने पशुशाला (बाड़े) में उपले इकट्ठा करने गई थीं। तभी अचानक कच्ची ईंटों से बनी दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के नीचे दबने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने चीख सुनकर मलबा हटाया और उन्हें कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि दीवार पुरानी और कमजोर थी, जिस पर बारिश के पानी का काफी असर हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, तहसीलदार कालपी अनुभव तिवारी ने बताया कि लेखपाल को घटनास्थल भेजकर जांच शुरू कराई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
