
हरिद्वार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । गत दिवस धराली में आई भीषण आपदा के बाद सोशल मीडिया पर बाढ़ से संबंधित कई वीडियो चल रहे हैं। इनमें कई एआई जेनरेटेड वीडियो भी डाले जा रहे हैं।
पुलिस ने इन फर्जी वीडियो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल ने कहा है कि ऐसे कुछ वीडियो उनके संज्ञान में आए हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा कायम कर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ग्रुप एडमिन से भी अपील की है कि इस प्रकार के वीडियो तत्काल डिलीट कर दें तथा ऐसे व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव कर दें। उन्होंने कहा कि भय का वातावरण बनाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
