
चंडीगढ़, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमृतसर पुलिस ने सीमावर्ती जिले में चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से सात पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें इटली व आस्ट्रिया में निर्मित हथियार शामिल हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए हथियार तस्कर पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में थे और भारत-पाक सीमा के पास से अवैध हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे। ये तस्कर सीमावर्ती गांवों से ऑपरेट करते हुए पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते हैं। इस मामले में छेहर्टा थाना अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और इससे जुड़े लिंक की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर दोहराया है कि वह सीमा पार से चल रहे हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
