
हिसार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम 2025 के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बिट्स पिलानी, राजस्थान से डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ. संजीव कुमार चौधरी, जो बिट्स पिलानी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, ने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता में जीवन कौशल के महत्व पर एक विस्तृत प्रकाश सका। डॉ. चौधरी ने गुरुवार काे विद्यार्थियों को जीवन कौशल को विकसित करने के तरीके और इसकी उनके करियर एवं व्यक्तिगत जीवन में अहम भूमिका के बारे में बताया। पहले सत्र में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर आदित्यवीर सिंह ने यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर प्रताप सिंह मलिक भी उपस्थित रहे। स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 2025 के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अंजन कुमार बराल और डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. संजीव कुमार ने डॉ. संजीव कुमार चौधरी को सम्मानित किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की, बल्कि उनके जीवन कौशल को भी बेहतर बनाने के तरीके बताए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
