CRIME

जंगल घूमने गए तीन दोस्तों में से एक को लगी गोली, चंडीगढ़ रेफर

मंडी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के ऊपरी बल्ह क्षेत्र के रिवालसर कोठी-गहरी के तीन दोस्त योगराज, धर्मपाल और कमल कूप गलू जंगल के पास बुधवार शाम को मौज मस्ती के मूड में गए । मगर रात के करीब आठ बजे कमल शौच करने के लिए उठा, तो उसे कहीं से आकर एक गोली लग गई। गोली किसी अज्ञात जगह से आई थी उसके दोनों दोस्त योगराज और धर्मपाल कुछ समझ पाए तब तक इनका दोस्त कमल लहूलुहान हो चुका था।

उन्होंने आनन-फानन में इन्होंने कमल को रिवालसर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे गन शॉट केयर दिया गया, इसके पश्चात उसे वहां से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में चेक करने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

इधर, एस.एच. ओ. बल्ह संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने धारा 125 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि कोठी-गहरी के तीन दोस्त कूप गलु जंगल के पास मौज मस्ती कर रहे थे। तभी किसी एक दोस्त को गोली लग गई है, जिसका उपचार अभी पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top