Uttrakhand

गंगा प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह, ओपन लॉटरी से चयनित हुए विजेता

प्रतियोगिता के दौरान

हरिद्वार, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिक्षा राज इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में मंगलवार को गंगा प्रश्नोत्तरी 2025 का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 550 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में सैकड़ों प्रतिभागियों द्वारा समान अधिकतम अंक प्राप्त किए जाने के कारण ओपन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया।

चयनित विद्यार्थियों को दिव्य गंगा सेवा मिशन, हरिद्वार द्वारा 31 अगस्त को हरिद्वार में भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

विजेताओं में प्रथम स्थान मनीष कुमार, वंशिका, द्वितीय स्थानर तनु, शालू और तृतीय स्थान अनु सैनी, संदेश ने संयुक्त रूप से हासिल किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने कहाकि गंगा नदी न केवल एक जल स्रोत है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की धरोहर भी है। इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य विद्यार्थियों को गंगा नदी के धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यावरणीय महत्व से परिचित कराना था। विद्यार्थियों की भागीदारी अत्यंत उत्साहजनक रही। विशेष रूप से छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर यह साबित किया कि वह हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों डॉ. शानू भट्ट, वंदना गोसाईं, तुलसी देवी, मयंक गोयल, नीरज राम, करुणा सैनी, रूबी सैनी, श्रुति सैनी, प्रियंका एवं सचिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top