

चंपावत, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देवीधुरा स्थित ऐतिहासिक वाराही मंदिर परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री आर.एस. सामंत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है, जिससे मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आयोजन के अंतर्गत विविध खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा, “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त साधन भी हैं।
प्रतियोगिताओं के समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित नागरिकों ने नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ ली। इस अवसर पर युवाओं में नैतिक जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और आत्मबल की भावना को बल मिला। कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि समाज से नशा जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए जन-सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और एक स्वस्थ, जागरूक एवं नशा मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करें।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
