Madhya Pradesh

मप्रः प्रो. शिव शंकर मिश्र महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलगुरू नियुक्त

प्रो. शिव शंकर मिश्र (इंटरनेट से ली गई तस्वीर)

भोपाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रो. शिव शंकर मिश्र को उज्जैन के प्रतिष्ठित महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का कुलगुरू नियुक्त किया है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार प्रो. मिश्र को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 04 वर्ष की कालावधि के लिए कुलगुरू नियुक्त किया गया है। इनकी सेवा शर्तें एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनियम-1 के अनुसार शासित होंगे।

प्रो. मिश्र संस्कृत साहित्य के विशिष्ट विद्वान हैं। वे वर्तमान में नई दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्रीय राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने अनेक ग्रन्थों की रचना की है। उनके 50 से अधिक आपके शोधपत्र प्रकाशित हैं। वे विभिन्न संस्थाओं द्वारा दस से अधिक पुरस्कारों से प्रो. मिश्र पुरस्कृत हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top