Haryana

रेवाड़ीः फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

फर्नीचर शोरूम से उठता हुआ धुंआ।

रेवाड़ी, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में गुरूवार को एक फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम में रखे सामान को बाहर निकलवाया। वहीं दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, गढ़ी बोलनी रोड स्थित फर्नीचर शोरूम में गुरूवार को सुबह धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। कर्मचारियों ने धुआं उठता देख तुरंत शोर मचाया। इस दौरान वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शोरूम में रखे सामान को बाहर निकलवाकर शोरुम को खाली करवाया।

शहर के अर्जुन नगर निवासी जयपान सिंह ने बताया कि वायरिंग में शॉर्ट होने के कारण आग लग गई। जिसमें एसी, कैमरे व बिजली के पंखे सहित ज्यादातर इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए हैं। वहीं हादसे में फर्नीचर को काफी हद तक बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुझबूझ दिखाते हुए समय रहते लोगों की मदद से शोरुम को खाली करवा दिया अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। वहीं हादसे पर जमा लोगों ने दमकल विभाग की गाड़ी करीब आधा घंटा देरी से पहुंचने पर नाराजगी भी जताई है।

दमकल विभाग टीम इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि नाई वाली चौक पर जाम के कारण मौके पर पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है। वहीं अचानक से गाड़ी का सायरन भी बंद हो गया। जिसके कारण जाम को खुलवाने में दिक्कत आई। हालांकि उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए खुद जाम खुलवाया और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top