Uttrakhand

पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण

पाैड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्राें का दाैरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री।

देहरादून, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी में धराली रेस्क्यू एडं सर्च ऑपरेशन की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र

थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने हेलीकॉप्टर से क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्राें का हवाई सर्वेक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने थलीसैण, पाबौ ब्लाक में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी भदौरिया को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चत करने के कहा।

आपदा से क्षतिग्रस्त पौड़ी-रामनगर मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कराकर जल्द आवाजाही के भी निर्देश दिए गए। गौरतलब हो राठ क्षेत्र में पूर्वी व पश्चिमी नयार ने पिछले दो दिन की बरसात में तबाही मचाई है। गाड-गदेरे ऊफान पर है और कई गांवों की कृषि योग्य जमीन भी बह गई। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत के साथ हेलीकाप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top