Uttrakhand

एक वर्ष से परेशान किरन का डीएम ने कराया दाखिल खारिज

देहरादून, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी ने एक साल से न्याय के लिए भटक रही सैनिक की पत्नी की समस्या का समाधान तीन में करा दिया है। महिला

अपनी भूमि का दाखिल खारिज कराने के लिए परेशान थी।

विकासनगर की ओगल भट्टा निवासी किरन देवी ने 1 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी सविन बसंल को बताया कि उनके पति अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत हैं और उन्होंने जून 2024 में भूमि क्रय की किन्तु 1 वर्ष के बाद भी भूमि का उनके नाम दाखिल खारिज नही हो पा रहा है। किरन ने जिलाधिकारी को बताया था कि उसने शीशमबाड़ा में जून 2024 में 0.00082 हेक्टेअर भूमि क्रय की गई किन्तु वकील व दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी भूमि का दाखिल खारिज नही हो रहा है।दाखिल खारिज के लिए वकील व पीएनबी एजेंट आदि उसे चक्कर लगवा रहे हैं और काेई सही जवाब नहीं दे रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर से रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट मिलने के बाद तीन दिन के भीतर दाखिल खारिज आदेश करते हुए भूमि महिला के नाम अंकित हो गई।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top