Chhattisgarh

दुर्ग में आरक्षक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

मृतक आरक्षक सुरेंद्र साहू

रायपुर / दुर्ग 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज गुरुवार सुबह पुलिस आरक्षक सुरेंद्र साहू ने पुलिस लाइन स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद सुरेंद्र साहू को अनुकंपा में पुलिस विभाग में नियुक्ति मिली थी, इसके बाद से ही वह पुलिस लाइन में कार्यरत था। वहीं आज सुबह सुरेंद्र ने अपने घर में पंखे के सहारे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुरेंद्र साहू के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top