CRIME

बरेली मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश।

बरेली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गोली मारकर दबोच लिया। घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई चैन, अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, नकदी और चोरी की बाइक बरामद की है।

दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक, ये शातिर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। घटना उस वक्त हुई जब प्रेमनगर थाना पुलिस की टीम कुद्देशिया पुल की तरफ जा रही थी। तभी धर्म कांटा के पास पुलिस को बाइक सवार दो युवक संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे गिर पड़े।

घायलों की पहचान सलमान पुत्र जमशेद अहमद निवासी लोको कॉलोनी, नई बस्ती, थाना सिविल लाइंस, अलीगढ़ और इस्लाम कादिर पुत्र आरिफ खान निवासी बानाखाना, थाना प्रेमनगर, बरेली के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इनसे लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ में दोनों ने कई लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

पुलिस को मिली ये बरामदगी:

• दो अवैध तमंचे (315 बोर)

• चार जिंदा और दो खोखा कारतूस

• एक पीली धातु की चैन

• 45 हजार रुपये नकद

• चोरी की स्प्लेंडर बाइक

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top