RAJASTHAN

सांसद मेवाड़ की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात

सांसद मेवाड़ की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात

उदयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर कक्षा 8 की एनसीईआरटी इतिहास पुस्तक में मेवाड़ के गलत चित्रण पर गंभीर चिंता व्यक्त की। पुस्तक (भाग-1, इकाई 3, पृष्ठ 71) में मेवाड़ को मराठा साम्राज्य के अधीन दिखाए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा जताई गई आपत्ति और सुझाव भी इस दौरान प्रस्तुत किए गए। सांसद ने कहा कि मेवाड़ सदियों से स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक रहा है, इसका ऐतिहासिक सत्य से इतर चित्रण अनुचित है और भावी पीढ़ियों को भ्रमित कर सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि इतिहास को प्रमाण आधारित और तथ्यपरक रूप में ही प्रस्तुत किया जाए। मंत्री प्रधान ने इस विषय पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक सुधार का आश्वासन दिया। सांसद ने विषय को प्राथमिकता देने और इतिहास से छेड़छाड़ न होने देने का अनुरोध किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top