RAJASTHAN

राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा का शुभारंभ

राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा का शुभारंभ

जयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । वात्सल्य साधना केंद्र जामडोली से 13वीं राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा और भगवती की आरती के साथ हुई। जिसके बाद वाहन रैली के रूप में यात्रा अमर जवान ज्योति जयपुर पहुँची।

अमर जवान ज्योति पर उपस्थित सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने हमारे वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए वीरों के पराक्रम को नमन किया। इस अवसर पर शहीद अमित भारद्वाज के परिवार तथा शहीद अभिमन्यु के परिवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक बालमुकुंदाचार्य जी तथा विश्व हिन्दू परिषद के जुगल किशोर जी रहे।

साध्वी समदर्शी दीदी के राष्ट्रप्रेम और सकारात्मक नेतृत्व में इस वर्ष यात्रा 70 हजार राखियों के साथ सीमाओं की ओर प्रस्थान कर रही है। ये राखियाँ जयपुर के विभिन्न विद्यालयों —एमजीडी,एमपीएस, बीटल्स, विज़नरी, केवीपी सहित अनेक स्कूलों — के बच्चों द्वारा प्रेम और सम्मान के साथ बनाई गई हैं।

यात्रा में 30 बेटियाँ साध्वी समदर्शी दीदी के साथ सीमाओं की ओर रवाना हुईं। श्री शक्ति पीठ की अग्रणी समिति के उपाध्यक्ष विमल कुमार अग्रवाल,रामबाबू अमेरिया, रामबिलास बिड़ला, बेटियों के अभिभावक और अनेक संस्था के कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर इस वर्ष की यात्रा का शुभारंभ किया। प्रियंका परमानंदजी महा सचिवशक्ति पीठ जयपुर ने इस पूरे कार्यक्रम की सूचना प्रदान की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top