Uttar Pradesh

मुरादाबाद : रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा

मुरादाबाद : रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा

मुरादाबाद, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमीनी इलाकों व पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में बुधवार शाम तक रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जिले में अभी बाढ़ के हालात नहीं हैं। फिर भी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। एडीएम फाइनेंस का कहना है कि कहीं पर भी पानी आबादी के नजदीक नहीं आया है।

रामगंगा कटघर रेलवे ब्रिज के पास रामगंगा में चेतावनी स्तर 190.600 मीटर है। रात दस बजे नदी का जलस्तर 189.560 मीटर पहुंच गया है। वहीं, गांगन नदी का जलस्तर 189.10 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसका चेतावनी स्तर 192.28 मीटर है। इसके अलावा मुरादाबाद में 78 गांव बाढ़ आशंकित हैं। यहां पर जिला प्रशासन ने 29 राहत शिविर और 35 बाढ़ चौकियां बनाई हैं।

अपर जिला वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बुधवार को बताया कि एक मेडिकल बोट तैयार करवाई जा रही है। इसके माध्यम से 15 अगस्त से बाढ़ आशंकित क्षेत्रों में दवा वितरित की जाएगी। एसडीआरएफ और पीएसी की दो कम्पनियां तैनात कर दी गई हैं। अभी 19 नाव उपलब्ध हैं। सभी तहसीलों में अधिकारियों और कर्मचारियों से सम्पर्क किया जा रहा है। कहीं पर भी पानी आबादी के नजदीक नहीं आया है। इसके बावजूद लोग सतर्क और जागरूक रहें। बाढ़ सम्बंधी समस्या होने पर तुरंत संबंधित कर्मचारियों से सम्पर्क करें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top