Uttrakhand

21 घंटे बाद बाधित ट्रैक पर रेल यातायात शुरू

बाधित ट्रैक पर रेल यातायात शुरू

हरिद्वार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । करीब 21 घंटे की मेहनत के चलते रेलवे ने आज दोपहर बाद काली मंदिर के निकट रेलवे ट्रैक पर गिरे बड़े पहाड़ी बोल्डर को हटाकर ट्रैक को चालू कर दिया। कल शाम मनसा देवी पर्वत से गिरे इस पहाड़ी बोल्डर से हरिद्वार-देहरादून व ऋषिकेश रेलवे मार्ग बाधित हो गया था। जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था।

आज दोपहर बाद ट्रैक से बोल्डर और मलबा हटा लिया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,प्रेमेंद्र डोबाल मौके पर पहुंचे और वहां चल रहे हैं कार्य का निरीक्षण किया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि लगभग 21 घंटे के बाद रेलवे ट्रैक व्यवस्थित हो गया है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top