Jammu & Kashmir

जीडीसी हीरानगर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम अभियान का आयोजन किया

GDC Hiranagar organized a campaign named 'One Tree for Mother' as part of Independence Day celebrations

कठुआ 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को कॉलेज के ईको क्लब और एनएसएस इकाई द्वारा संयुक्त रूप से एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक और सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें विभिन्न फलदार और औषधीय पौधों जैसे अर्जुन, भेलपत्र, अमरूद, हरड़, आंवला और नीम आदि के पौधे रोपे गए। छात्रों को एक सत्यनिष्ठा शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्हें पेड़ लगाकर, उनकी देखभाल करके और उनका पोषण करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. नीरू शर्मा (संयोजक इको क्लब) और प्रो. शापिया शमीम (एनएसएस पीओ) के प्रयासों से हुआ। संकाय सदस्यों डॉ. राजेश शर्मा, प्रो. राकेश शर्मा, बलबीर सिंह, डॉ. विजय कुमार, प्रो. सुरिंदर कुमार, प्रो. नम्रता, प्रो. गंगा शर्मा, डॉ. रजनी बाला, प्रो. बलविंदर कौर, डॉ. रिधम बख्शी, सुरेश शर्मा, राज कुमार, कुलदीप कुमार और विजय कुमार ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top