Bihar

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा,घटना स्थल पर ही हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर भवानीपुर मतवाराम टोला के समीप अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मोजाबिल मिंया उम्र 55 वर्ष गांव खजुरिया राय टोला थाना अरेराज के रूप में हुई है। ग्रामीणों व मृतक की पत्नी खैरूल खातून ने बताया कि वे अपने ससुराल में बहनोई इस्लाम मिंया के यहां रहते थे। बुधवार की सुबह साइकिल से भवानीपुर ससुराल से अरेराज खजुरिया राय टोला अपने घर वापस जाने के लिए निकले थे।जहाँ भवानीपुर मतवाराम के समीप लापरवाह ट्रक चालक उन्हे रौंदते हुए भाग निकला।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 74 को जाम कर दिया गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे दरोगा राहुल कुमार व पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर सड़क जाम को समाप्त कराया। जिसके बाद एसएच 74 पर आवागमन सुचारू हो सका। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया ।थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया गया।मामले की जांच की जा रही है।परिजन के द्वारा प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top