Jammu & Kashmir

डॉ. सुधा शर्मा को एनआईजीएफ की महासचिव नियुक्ति पर उन्हें किया सम्मानित

डॉ. सुधा शर्मा को एनआईजीएफ की महासचिव नियुक्ति पर उन्हें किया सम्मानित

जम्मू, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर की उपाध्यक्ष रेखा महाजन ने बुधवार को मदान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. सुधा शर्मा को नॉर्थ इंडिया गायनोकोलॉजिस्ट फोरम (एनआईजीएफ) की महासचिव नियुक्त होने पर सम्मानित किया। यह सम्मान हाल ही में झांसी में आयोजित एनआईजीएफ की राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान उन्हें प्रदान किया गया।

डॉ. सुधा शर्मा को महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक समय तक समर्पित सेवा के लिए जाना जाता है। उन्हें इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी की प्रेसिडेंट इलेक्ट भी चुना गया है। वे राष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय रही हैं और एफओजीएसआई के जर्नल (जेओजीआई) की एडवाइजरी और जर्नल कमेटी में पाँच वर्षों तक सदस्य रही हैं। उन्होंने 90 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, 11 मेडिकल पुस्तकों में अध्याय लिखे हैं और रजोनिवृत्ति एवं महिला स्वास्थ्य से संबंधित 10 महत्वपूर्ण पुस्तकों का संपादन किया है।

रेखा महाजन ने इस अवसर पर डॉ. सुधा शर्मा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, डॉ. सुधा महिलाओं के सशक्तिकरण और व्यावसायिक उत्कृष्टता की प्रतीक हैं। उनका समर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें वे महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को सशक्त भारत की नींव मानते हैं। रेखा ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहन और पहचान मिल रही है और डॉ. शर्मा की यह उपलब्धि इसी प्रगति का एक उज्ज्वल उदाहरण है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top