Uttar Pradesh

दिव्यांगजनों के भरण-पोषण भत्ते में 100 प्रतिशत की वृद्धि

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  नरेंद्र कश्यप

विद्यालयों के आवासीय दिव्यांग छात्रों को अब मिलेंगे प्रतिमाह 4000 रूपये

लखनऊ, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । योगी सरकार ने दिव्यांगजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों/संस्थाओं में निवासरत दिव्यांग संवासियों के भरण-पोषण भत्ते की राशि को 2000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 4000 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह निर्णय बुधवार से प्रभावी हो गया है। यह जानकारी प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने दी।

प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, पूर्व में 25 अप्रैल 2016 को जारी शासनादेश को संशोधित करते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय की सूचना प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मंडलीय उपनिदेशकों, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारियों, विभागीय प्रशिक्षण केंद्रों व आश्रयगृहों के अधीक्षकों तथा राजकीय विशेष विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दे दी गई है ताकि लाभार्थियों को समय पर इसका लाभ मिल सके।

————–

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top