RAJASTHAN

जन्माष्टमी की भव्य तैयारी : गुप्त वृंदावन धाम में पुलिस प्रशासन ने किया निरीक्षण

जन्माष्टमी की भव्य तैयारी : गुप्त वृंदावन धाम में पुलिस प्रशासन ने किया निरीक्षण

जयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुप्त वृंदावन धाम जगतपुरा जयपुर में आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायज़ा लेने आज राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, जयपुर पुलिस अतिरिक्त कमिश्नर रामेश्वर सिंह, डी सी पी पूर्व संजीव नयन, डी सी पी ट्रैफिक सुमित मेहरदा, एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा, थाना प्रभारी प्रतापनगर एवं थाना प्रभारी रामनगरिया उपस्थित रहे। गुप्त वृंदावन धाम की ओर से कार्यक्रम समन्वयक रघुपति दास ने अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि जूता स्टैंड को पार्किंग स्टैंड की ओर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भीड़ नियंत्रण में आसानी हो।

इस वर्ष पहली बार मंदिर परिसर में एआई -सक्षम कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो कंट्रोल रूम से रीयल टाइम कनेक्टेड रहेंगे। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।

मंदिर प्रशासन ने जानकारी दी कि इस बार अनुमानित दो लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top