HimachalPradesh

स्वास्थ्य मंत्री ने ई.एस.आई. अस्पताल परवाणू और कथेड़ स्थित निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री

सोलन, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं। डॉ. शांडिल बुधवार को सोलन के परवाणू स्थित ई.एस.आई. अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य से अनौपचारिक विचार-विमर्श कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देश्य अस्पताल, तृतीय स्तरीय ट्रांमा केन्द्र तथा मातृ एवं शिशु शाखा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए।

डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा संस्थान तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान विकसित किए जा रहे है। इससे जहां लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान होगी वहीं उनके समय की भी बचत होगी।

उन्होंने कहा कि ई.एस.आई. अस्पताल परवाणू में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ यहां कार्य करने वाले श्रमिक व अन्य राज्य के श्रमिक भी उपचार करने आते हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ई.एस.आई परवाणू में रोगियों के लिए लिफ्ट स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल में नर्सिंग, डेंटल व अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी किया।

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के अंशकालिक और आउटसोर्स आधार नियुक्त कर्मचारियों से भेंट की। उनकी समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर रोगियों का कुशलक्षेम भी जाना।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top